Site icon Learn Stock Market In Hindi

SME IPO Meaning In Hindi|SME IPO kya hota hai

अभी के समय में आपने भी देखा होगा की बहुत सारे IPO आ रहे है जिसमे Sme Ipo और Mainboard आईपीओ होता है तो आपके मन में भी सवाल आया होगा कि ये Sme Ipo kya hota hai तो चिंता न करे इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे की Sme Ipo Meaning In Hindi, Sme ipo ka process क्या होता है,Sme Ipo मे आप कैसे apply कर सकते है।

Sme Ipo Meaning In Hindi

SME ipo एक तरह का आईपीओ होता है जिसमे छोटे कंपनिया और स्टार्टअप अपने शेयर्स, मार्केट में पहली बार लिस्ट करती है उसे SME IPO कहते हैं। SME IPO थोड़ा अलग होता है जिसमे शेयर को अलग एक्सचेंज में लिस्ट करते है जिसे Bse SME और NSE SME कहते है।

SME Meaning In Hindi

SME मतलब Small and Medium Enterprises होता है जिसमे small और medium enterprises के turnover अलग अलग होते है small enterprises का टर्नओवर 50 करोड़ तक और मीडियम का 250 करोड़ तक रहता है।

IPO Meaning In Hindi

जब कोई प्राईवेट कंपनी अपना शेयर पहली बार मार्केट में लिस्ट करके पब्लिक से पैसे इक्कठे करती है उसे IPO कहते है। जिसमे निवेशक को कंपनी के शेयर मिल जाते है और कंपनी को पैसे मिल जाते है।

SME कंपनी IPO क्यो लाती है?

SME कंपनी IPO कैपिटल इक्कठे करने और कर्ज देने के लिए लाती है जिससे वह अपना बिजनेस expand कर सके। क्योंकि SME कंपनी छोटी और नई होती है और जब ये बैंक से लोन लेने जाते है तो ज्यादातर बैंक इन्हे लोन नहीं देते है क्युकी ये नई और छोटी होती है और इनके पास ज्यादा अनुभव भी नही होता है इसलिए कंपनी अपना IPO लाती है जिससे इनको पैसे मिल जाते है और इसका उपयोग करके ये अच्छे से बिजनेस करते है और अपने निवेशक को अच्छा रिटर्न देते है।

SME IPO Listing Criteria क्या है?

SME IPO Process In Hindi

SME IPO और Normal Ipo मे अंतर

How To Apply SME IPO In Hindi

अगर आप एक निवेशक है और Sme ipo मे निवेश करना चाहते है आपके पास एक Demat Account होना चाहिए तो आप UPSTOX में demat account खोल सकते है और आईपीओ में अप्लाई कर सकते है sme ipo में अप्लाई करने का प्रोसेस ऐसा ही है जैसा नॉर्मल आईपीओ में अप्लाई करते है।

लेकिन जहां नॉर्मल आईपीओ में आप एक lot 15000 का ले सकते है वही Sme ipo मे आपको 1 lot लेने के लिए 1 लाख देने पड़ेंगे क्युकी इसका lot size भी ज्यादा होता है।

FAQ (SME IPO Meaning In Hindi)

Q1.क्या आप Sme Ipo के शेयर बेच सकते है?

जी हां आप sme ipo को बेच सकते है। लेकिन इन शेयर्स का ट्रेड वही होता है जहां इसको लिस्ट किया जाता है।

Q2.Sme ipo meaning in Hindi

जब कोई small और medium enterprises अपना IPO पहली बार मार्केट में लिस्ट करती है और पैसे उठाती है उसे SME IPO कहते है।

Q3.SME Ipo Full form

SME का full form Small and Medium Enterprises होता है।

Q4.SME IPO का कम से कम Application Size और Lot  size कितना होता है

SME IPO का minimum application Size 100000 रुपए  का होता है और minimum Lot Size 10000 Shares का होता है।

Conclusion (SME IPO Meaning In Hindi)

Sme Ipo meaning in hindi मतलब small और medium enterprises IPO होता है जो small और medium enterprises द्वारा निकाला जाता है जिसमे कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने या कर्ज चुकाने के लिए पैसे उठाती है इसमें निवेशक को एक lot लेने के लिए काम से काम 1 लाख रुपया देने पड़ते है और minimum Lot Size 10000 shares का होता है।

इसमें रिस्क होता है क्युकी इसमें कुछ कंपनिया ही multibagger रिटर्न देती है और पैसे लेकर अच्छे से बिजनेस करती है। इसलिए आपको किसी भी IPO या कोई भी निवेश करने से पहले अच्छे से रिसर्च करनी चाहिए और उसकी DRHP पढ़नी चाहिए जिससे कंपनी के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाती है।

उम्मीद है आपको इस लेख SME IPO Meaning In Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी मिली होगी और इससे जुड़ी सारे सवाल का जवाब मिला होगा और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताएं

धन्यवाद

अन्य पोस्ट

Debenture Meaning In Hindi

PE Ratio Meaning In Hindi

Exit mobile version