Site icon Learn Stock Market In Hindi

Pe Ratio Meaning In Hindi|पी ई रेश्यो क्या होता है?

जब हम मार्केट में कोई सामान खरीदने जाते हैं तो उससे पहले हम अलग अलग दुकानों से पता करते हैं कि उस समान का दाम कितना है फिर उसकी तुलना करके जहाँ अच्छा सामान और कम दाम मिलता है वहाँ से हम सामान खरीद लेते हैं। उसी तरह जब हम शेयर मार्केट में शेयर खरीदते हैं तो हमें देखना होता हैं कि कौन सा शेयर सस्ता है और कौन सा महंगा है जिसे जानने के लिए हम लोग Pe Ratio का उपयोग करते हैं।

लेकिन बहुत सारे लोगों को पता ही नहीं है कि pe ratio क्या होता है तो आज मैं इस लेख के माध्यम से आपको Pe Ratio से जुड़ी सारी जानकारी जैसे Pe Ratio Meaning In Hindi, Pe Ratio के प्रकार और पीएसयू कैसे चेक करते है दी जाएगी जिससे आप आसानी से शेयर का पी ई रेशियो जान सकते हैं।

Pe Ratio क्या होता है?

Pe Ratio एक वित्तीय अनुपात है जिसका उपयोग हमलोग फंडामेंटल एनालिसिस में करते हैं जिससे हमे पता चलता है कि शेयर अभी सस्ता है या महंगा इससे हमें शेयर खरीदने में मदद मिलती है।

Pe Ratio Meaning In Hindi

Pe Ratio मतलब Price to earning ratio होता है यह एक अनुपात है जिससे पता चलता है कि किसी कंपनी से ₹1 कमाने के लिए कितना प्राइस देना होगा। इसकी मदद से आप किसी एक सेक्टर के दो अलग अलग कंपनियों की तुलना करके पता कर सकते हैं कि किस कंपनी में निवेश करना चाहिए।

Example Of PE Ratio In Hindi

अगर आप किसी कंपनी का शेयर खरीद रहे हैं और उसका Pe Ratio ₹10 है मतलब आपको ₹1 कमाने के लिए कंपनी को ₹10 देना होगा लेकिन आप निवेश एक बार करते हैं और आपको प्रत्येक वर्ष ₹1 मिलता रहेगा।

How to calculate Pe Ratio In Hindi

हमने अभी तक जाना कि pe ratio क्या होता है और अब हम जानेगे कि Pe Ratio कैलकुलेट कैसे करते हैं?

 Pe Ratio calculate करने के लिए हमें एक फॉर्मूला की जरूरत होती है जिससे हम Pe Ratio आसानी से निकाल सकते हैं जिसके लिए हमें कंपनी की Eps यानी Earning Per Share और Share का current price लगेगा जिसे हम फॉर्मूला में Apply करके लिए Pe Ratio निकाल सकते हैं।

Formula

Pe Ratio = Current Market Price Of One Share / EPS

मान लीजिये किसी कंपनी का शेयर प्राइस ₹100 है और EPS ₹10 हैं  तो कंपनी का Pe होगा:

Pe Ratio = 100/10= 10

इसका मतलब अगर हम इस कंपनी में निवेश करते हैं तो हमें ₹1 कमाने के लिए ₹10 देना होगा ईपीएस देखकर आपके मन में भी ख्याल आया होगा कि अब ये ईपीएस क्या होता है तो चलिए जानते हैं ईपीएस क्या है?

Eps क्या है? EPS Meaning In Hindi

EPS का मतलब Earning Per Share होता है जिससे हमें पता चलता है कि कंपनी एक शेयर पर कितना मुनाफा कमाती है ईपीएस हमे प्रत्येक शेयर की अर्निंग बताता है कंपनी का ईपीएस जितना ज़्यादा होगा उतना अच्छा माना जाता है।

ईपीएस के बारे में विस्तार से जानने के लिए ये लेख पढ़ें  EPS Meaning In Hindi

Pe Ratio के प्रकार

Pe Ratio दो प्रकार के होते है।

  1. Trailing Pe Ratio
  2. Forward Pe Ratio
  1. Trailing Pe Ratio Meaning In Hindi : इस प्रकार के Pe Ratio में कंपनी के past earning का उपयोग करके रेश्यो निकाला जाता है जो कि अधिक विश्वसनीय है इसे कंपनी के current price को past earning से divide करके निकाला जाता है।
  2. Forward Pe Ratio Meaning In Hindi : इस तरह के पीई रेश्यो को future के अनुमानित अर्निंग से निकाला जाता है जो इतना विश्वसनीय नहीं रहता है जितना Trailing Pe है।

Pe Ratio के उपयोग

Pe Ratio एक Financial Ratio है जिसका उपयोग फंडामेंटल अनैलिसिस करने में किया जाता है इससे हमें पता चलता है कि शेयर अभी महंगा है या सस्ता। हम पी ई रेश्यो की मदद से same sector वाले दो अलग अलग कंपनी की तुलना कर सकते हैं जिससे हमें उसकी वैल्यूएशन का पता चलता है और निवेश की निर्णय लेने में मदद मिलती है।

Pe Ratio Low होने के कारण

Pe Ratio Low होने के बहुत से कारण हो सकते है जो नीचे दिए हुए है

  1. कंपनी की ग्रोथ कम हो मतलब पिछले कुछ सालों से कंपनी अच्छा प्रॉफिट नहीं कर पा रही है जिसके लिए ग्रोथ कम है जिससे कंपनी का pe कम हो जाता है।
  2. शेयर undervalued हो सकता है और ज्यादा लोगों को इसके बारे में पता ही न हो जिससे कंपनी का pe कम हो जाता है।
  3. निवेशकों को कंपनी से भविष्य में कोई अच्छी प्रदर्शन की उम्मीद नहीं है जिससे निवेशक इसमें निवेश नहीं करते है।
  4. कंपनी ज्यादा कर्ज ली हुई है और कंपनी के फंडामेंटल अच्छे नहीं है जिससे भी कंपनी का पी ई कम हो जाता है।

Pe Ratio high होने के कारण

  1. शेयर overvalued हो सकता है या किसी न्यूज़ के कारण बहुत से निवेशक इसमें निवेश कर दिए होंगें।
  2. कंपनी बहुत तेजी से ग्रो कर रही है और उसका प्रॉफिट भी बढ़ रहा है जिससे निवेशक उसमे निवेश कर रहे है जिसके कारण pe ratio बढ़ जाता है।
  3. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत हैं और निवेशक को कंपनी से उम्मीदें भी हैं।

Importance of Pe Ratio In Hindi | Pe Ratio के महत्व

Pe Ratio बहुत महत्वपूर्ण अनुपात है जिससे हमें पता चलता है कि शेयर अपने वैल्यूएशन के मुकाबले कितना महंगा या सस्ता है।

Pe Ratio से हम एक सेक्टर के दो अलग अलग कंपनियों का एनालिसिस कर सकते हैं जिससे अगर दोनों एक जैसी है तो उसे Pe से हम पता कर सकते हैं कि कौन सी कंपनी अच्छी है।

किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले आपको उसके कुछ वर्ष पहले का Pe देखना होता है और industry pe से मिलाकर देखना होता है की कमानी अपने industry से कितना आगे या पीछे है।

अभी आप सोचते होंगे कि ये Industry Pe Ratio क्या होता है तो चलिए इसके बारे में जानते है।

What is Industry Pe Ratio In Hindi?

Industry Pe Ratio वह रेश्यो होता है जिसे उस सेक्टर की सारी कंपनी के pe Ratio का औसत निकालकर बनाया जाता है जिससे हम किसी स्टॉक के Pe को उसके Industry Pe से चेक करते है।

किसी भी शेयर का Pe Ratio कैसे चेक करे?

आप किसी भी कंपनी का Pe Ratio चेक कर सकते हैं जो कि मार्केट में लिस्टिड है जिसके लिए आपको Screener की वेबसाइट ओपन कर लेनी है फिर search bar में किसी भी कंपनी का नाम लिखना है जिसके बारे में आपको जानकारी चाहिए उसके बारे उस कंपनी की सारी जानकारी आ जाएगी जिसमे कंपनी का Share price, shareholding patterns, Pe Ratio , और कंपनी की सारी जानकारी मिल जाएगी।

FAQ (Pe Ratio Meaning In Hindi)

Q1.Pe Ratio Meaning In Hindi

Pe Ratio मतलब Price to earning ratio होता है यह एक अनुपात है जिससे पता चलता है कि किसी कंपनी से ₹1 कमाने के लिए कितना प्राइस देना होगा।

Q2.Pe Ratio Full form

Pe Ratio का Full form Price To Earning Ratio होता है।

Q3.Pe Ratio Formula

Pe Ratio = current price of one share/Eps

Q4.Pe Ratio कितना होना चाहिए?

आमतौर पर 15 से 20 औसतन अच्छा Pe माना जाता है।

Conclusion (Pe Ratio Meaning In Hindi)

आपको किसी शेयर में निवेश करने से पहले कंपनी की सभी जानकारी को अच्छे से जान लेना चाहिए सिर्फ Pe Ratio को देखकर किसी भी निवेश का निर्णय ना लें और कंपनी के future plan, फाइनेंशियल डेटा आदि महत्वपूर्ण जानकारी ले लेनी चाहिए।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और Eps से जुड़ी सारी जानकारी जैसे Pe Ratio Meaning In Hindi ,Pe Ratio के प्रकार और Pe Ratio कैसे चेक करते हैं? आदि सीखने को मिला होगा इससे जुड़ी अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

अन्य पोस्ट

Debenture Meaning In Hindi

Interim Dividend Meaning In Hindi

Exit mobile version