Site icon Learn Stock Market In Hindi

EPS Meaning In Hindi | शेयरमार्केट में Eps क्या होता है?

EPS Meaning In Hindi

दोस्तों sahishare ब्लॉग में आपका स्वागत है इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि शेयरमार्केट में EPS क्या होता है आपको लगता होगा की EPS Meaning In Hindi बहुत कठिन है लेकिन ऐसा नहीं आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े आपको EPS के बार में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी तो पहले जानते है कि:

EPS Meaning In Hindi | EPS क्या होता है?

Eps का मतलब Earning Per Share होता है मतलब कंपनी एक निश्चित समय में एक share पर कितना प्रॉफिट कमाती है eps जितना ज्यादा होता है उस कंपनी के लिए उतना अच्छा माना जाता है।

EPS का उदहारण

मानलीजिए कंपनी A का शेयर प्राइस ₹10 है मार्केट में उसका कूल शेयर की संख्या 100 है और वह कंपनी एक साल में ₹100 प्रॉफिट कमाती है तो इसका eps  आएगा

EPS= profit/total no of share

      = 100/100= ₹1

EPS कैसे कैलकुलेट करते है? | How to calculate EPS In Hindi

EPS को calculate करने के लिए हमे EPS का फॉर्मूला मालूम होना चाहिए जो नीचे दिया है।

EPS Formula

EPS= Net profit-preferred dividend /No of outstanding shares

अब हम इस फॉर्मूला का उपयोग करके EPS निकालना सीखते है।

मानलीजिये किसी कंपनी के साल 2024 का profit 10 करोड़ रुपया है जिसमे से कंपनी 1 करोड़ रुपया preferred dividend दे देती है और कंपनी के total outstanding shares 1 करोड़ है। तो चलिए EPS निकालते है।

EPS = 10-1/1 = 9 रूपया

लेकिन अगर कंपनी preferred dividend नही देती है तो कंपनी का EPS होगा

EPS = 10 / 1 = 10 रुपए

EPS के प्रकार | Types of EPS in Hindi

Eps क्या होता है ये आप अच्छे से समझ गए होंगे तो चलिए अब eps के प्रकार के बारे में जानते है।

EPS दो प्रकार के होते है

1 Basic Eps

2 Diluted Eps

इन दोनो प्रकार के बारे में जानने से पहले आपको Employee stock option, convertible preference share और convertible debenture के बारे में जानना चाहिए जिससे आपको eps के प्रकार आसानी से समझ आ जायेंगे।

Employee stock option in hindi

कंपनिया अपने कुछ senior staff को stock option देती है जिसके अनुसार वो बाजार से कम प्राइस में कंपनी का शेयर खरीद सकते है

मानलीजिये कंपनी के शेयर का मूल्य 100₹ है और कंपनी ने कुछ साल पहले अपने कुछ employee को 50₹ में नए शेयर खरीदने का विकल्प दिया था जिससे वो जब चाहे कंपनी के शेयर 50₹ में खरीद सकता है और उसे मार्केट में बेच सकता है और अगर ऐसा हुआ तो मार्केट में कंपनी के शेयर की संख्या बढ़ जायेगी जिससे Eps कम हो जायेगा।

Convertible preference share

Preference share को हम मार्केट में बेच नही सकते है लेकिन अगर preference share convertible है तो हम उसे एक निश्चित संख्या के equity share मे बदल सकते है और अगर ऐसा होता है तो मार्केट में इक्विटी शेयर की संख्या बढ़ जायेगी जिससे Eps कम हो जायेगा।

Convertible debenture

Convertible debenture भी convertible preference share की तरह इक्विटी शेयर में बदल सकता है लेकिन ये प्रक्रिया एक निश्चित समय के बाद होता है और अगर ऐसा होता है तो शेयर की संख्या बढ़ जायेगी जिससे Eps कम हो जायेगा।

इन तीनों प्रक्रिया से हमे पता चलता है की जब भी शेयर की संख्या बढ़ती है तो Eps कम हो जाता है और अगर कंपनी अपना शेयर buyback करती है जिससे कंपनी अपना शेयर मार्केट से खुद खरीद लेती है जिससे मार्केट से शेयर की संख्या कम हो जाती है और Eps बढ़ जाता है। अब हम जानते है कि Basic और Diluted EPS क्या होता है?

Interim Dividend Meaning In Hindi Read More…

Basic Eps Meaning In Hindi

Basic Eps वह earning Per Share होता है जिसमे हम कम्पनी के साल के प्रॉफिट को कंपनी के कुल शेयर से भाग देते है तो हमे Basic Eps मिल जाता है। Basic eps मे हमे preferred dividend और convertible Share नही जोड़ना पड़ता है ।

Diluted Eps Meaning In Hindi

Diluted Eps वह Earning Per Share होता है जिसमे कंपनी अपने एक साल के प्रॉफिट में से preferred dividend निकाल देती है और कंपनी के total share मे convertible share भी जोड़ दिए जाते है।

Example कंपनी की कमाई 100 करोड़ है जिसमे से कंपनी 5 करोड़ डिविडेंड देती है और कंपनी का outstanding share की संख्या 10 करोड़ है जिसमे 2 करोड़ diluted share है।

तो चलिए Diluted EPS का फॉर्मूला लगाते है

Diluted EPS =  Net profit-preferred dividend/ Average outstanding share  + convertible share

                    = 100-5/10+2  =7.92  रुपया

इस बात का ध्यान रखिएगा कि EPS की value हमेशा एक जैसे नहीं रहती है यह कंपनी के कंडीशन के अनुसार बदलती रहती है।

EPs का उपयोग | Uses of EPS In Hindi

FAQ ( EPS Meaning In Hindi )

Q1. शेयर मार्केट में Eps क्या होता है?

Eps मतलब Earning Per Share होता है जिससे पता चलता है की कंपनी के एक शेयर पर कितनी कमाई है जितना ज्यादा eps होता है उतना अच्छा माना जाता है जिससे पता चलता है कि कंपनी प्रॉफिट में है।

Q2. EPS कितना होना चाहिए?

किसी भी कंपनी के लिए eps कोई एक फिक्स्ड नंबर नही होता है जैसे 10,15,20 आदि यह हर कॉमेंट और सेक्टर का अलग अलग हो सकता है। लेकिन Eps हमेशा पॉजिटिव होना चाहिए जिससे कंपनी के प्रॉफिट का पता चलता है अगर Eps नेगेटिव है तो इसका मतलब कंपनी प्रॉफिट नही कमा रही है।

Q3. EPS कितने प्रकार के होते है?

EPS यानि Earning Per Share दो प्रकार के होते है
1 Basic Eps
2 Diluted Eps

Q4. EPS कैसे calculate करते है

Eps निकलने के लिए सबसे पहले कम्पनी का net income मे से preferred dividend को निकालना है फिर एवरेज number of outstanding share से divide कर देना है जो भी answer आएगा EPS कहलाएगा।

Conclusion ( Eps Meaning In Hindi )

आपको इस लेख के माध्यम से Eps के बारे में संपूर्ण जानकारी मिली होगी जिसमे हमने बताया EPS Meaning In Hindi, Eps कितने प्रकार के होते है और Eps कैसे कैलकुलेट किया जाता है उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा और eps से जुड़ी सारी जानकारी मिली होगी

अगर अभी आपके मन में Eps Meaning In Hindi से जुड़ी कोई सवाल है या कुछ नही समझ आया तो आप हमे कॉमेंट में पूछ सकते है।

Exit mobile version