अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते है या इसके बारे में सीख रहे है तो आपने mutual fund मे NAV जरूर देखा होगा तो आज हम इसी NAV के बारे में विस्तार्व्स जानेंगे जैसे Nav meaning in hindi, Nav कैसे Calculate करते है, Nav का formula क्या है और Nav कैसे घटता और बढ़ता है जिसे पढ़ने के बाद आप Nav के बारे में सब कुछ जान जायेंगे तो चलिए पहले जानते है:-
NAV Meaning In Hindi
NAV यानी Net Asset Value होता है जो पोर्टफोलियो में रखी गई म्यूचुअल फंड के assets को कहा जाता है इससे हम म्यूचुअल फंड के एक यूनिट का मूल्य निकालते है Mutual Fund के एक यूनिट के प्राइस को NAV कहते है।
उदाहरण: जब आप कोई शेयर खरीदते है तो आपको खरीदे गए quantity के अनुसार शेयर दिया जाता है लेकिन म्यूचुअल फंड में आप quantity के अनुसार नहीं बल्कि मूल्य के अनुसार खरीदते है और म्यूचुअल फंड बहुत सारे एसेट्स में निवेश करता है और बहुत सारे लोगो का पैसा लेकर निवेश करते है इसलिए इसमें आपको यूनिट के हिसाब से म्यूचुअल फंड मिलते है जिसका मूल्य हम उसके Nav से देखते है। जब खरीदे गए म्यूचुअल फंड का Nav बढ़ेगा तो हमे प्रॉफिट होगा और जब कम होगा तो हमे लॉस होगा।
Nav का कैलकुलेशन करने के लिए आपको Nav के फॉर्मूला की आवश्यकता पड़ेगी जो नीचे दिया गया है।
Nav= Assets – Liabilities / Total Number Of Units
अब हम इस फॉर्मूला की सहायता से म्यूचुअल फंड में Nav को कैलकुलेट कर सकते है जिसमे:-
- सबसे पहले आपको म्यूचुअल फंड के एसेट्स को निकालना है जिसके लिए आपको म्यूचुअल फंड द्वारा की गई सारी इन्वेस्टमेंट और आने वाले पैसे को जोड़ लेना है।
- फिर म्यूचुअल फंड की जो भी लायबिलिटी या जो भी खर्च है उन सब को जोड़ लेना है।
- उसके बाद एसेट्स में से लायबिलिटी को घटा देना है और फिर म्यूचुअल फंड की टोटल इकाई से भाग कर देना उसके बाद म्यूचुअल फंड की Nav मिल जायेगी। Nav की कैलकुलेशन daily basis पर की जाती है इसका मूल्य प्रतिदिन बदलता रहता है।
आपको पता है कि म्यूचुअल फंड शेयर, बॉन्ड और अन्य सिक्योरिटीज में निवेश करती है जिसमे म्यूचुअल फंड के Nav का मूल्य इन एसेट्स पर निर्भर करता है जब निवेश किए गए शेयर बॉन्ड आदि का दाम बढ़ेगा तो Nav का मूल्य भी बढ़ेगा उसी तरह अगर म्यूचुअल फंड द्वारा निवेश किए गए एसेट्स का रिटर्न अच्छा नहीं रहेगा तो Nav भी घटेगा।
मानलीजिए किसी म्यूचुअल फंड ने 100 करोड़ अलग अलग एसेट्स में निवेश कर रखा है जिसमे शेयर बॉन्ड्स आदि है जिसमे से शेयर की कीमत मार्केट खुलने के बाद लगातार घटता बढ़ता रहता है इसलिए मार्केट बंद होने के बाद उन सब को जोड़ के Nav के फॉर्मूला के अनुसार Nav कैलकुलेट किया जाता है।
जब आप म्यूचुअल फंड में निवेश करेंगे तो आपको उसका Nav वहा रहेगा उसके साथ साथ उस म्यूचुअल फंड की सारी जानकारी दी जाती है जैसे म्यूचुअल फंड का प्रकार क्या है म्यूचुअल फंड कौन कौन से सिक्योरिटीज और कौन कौन से शेयर में निवेश करेगी और उसके पहले के रिटर्न कितने है।
जिससे आपको म्यूचुअल फंड में के बारे में जानकारी मिल जायेगी जिसका उपयोग करके आप एक अच्छा म्यूचुअल फंड चुन सकते है और निवेश का निर्णय ले सकते है।
अगर आपको म्यूचुअल फंड में बारे में विस्तार से जानना है तो आपको ये लेख पढ़ना चाहिए।
Mutual fund kya hai
Mutual Fund मे कैसे Invest करे?
आप कब से पढ़ रहे है Nav के बारे तो आप सोचते होंगे इसका उपयोग क्या है तो मैं बता दू इसका उपयोग हम Mutual Fund मे निवेश करने समय देखते है जिससे म्यूचुअल फंड के यूनिट का प्राइस पता चलता है
अगर आप Mutual Fund मे Invest करना चाहते है तो आपके पास demat account होना चाहिए जो आप Upstox से खुलवा सकते है और निवेश कर सकते है
Q1. NAV Meaning In Hindi
Answer: NAV यानी Net Asset Value होता है जो पोर्टफोलियो में रखी गई म्यूचुअल फंड के assets को कहा जाता है इससे हम म्यूचुअल फंड के एक यूनिट का मूल्य निकालते है Mutual Fund के एक यूनिट के प्राइस को NAV कहते है।
Answer:Nav Full Form: Net Asset Value
Nav Full Form In Hindi: नेट एसेट वैल्यू होता है
Answer: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे है तो Nav आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्युकी म्यूचुअल फंड की यूनिट Nav द्वारा तय होता है इससे Mutual Fund के यूनिट की कीमत पता चलती है।
Answer:Nav 1 दिन में एक ही बार बदलता है म्यूचुअल फंड कंपनी द्वारा Nav Report 9.00 pm से पहले जारी किया जाता है क्युकी दिन में निवेश किए गए शेयर के अनुसार उसका कैलकुलेशन किया जाता है फिर मार्केट बंद होने के बाद Nav निकाला जाता है।
Answer:Nav= Asstes – Liabilities / Total Number Of Units
अब हम इस फॉर्मूला की सहायता से म्यूचुअल फंड में Nav को कैलकुलेट कर सकते है।
इस लेख Nav Meaning In Hindi से आप सीखे की Nav मतलब Net Asset Value होता है जो कि Mutual Fund के यूनिट का मूल्य होता है जो प्रत्येक दिन बदलता रहता है इसे फॉर्मूला द्वारा कैलकुलेट किया जाता है
उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा और Nav Meaning In Hindi और Nav कैसे calculate करते है सब समझ आया होगा अगर ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो में जरूर शेयर करे
धन्यवाद
अन्य पोस्ट