Site icon Learn Stock Market In Hindi

Rashi Peripherals Ipo Details In Hindi| Price, Allotment Date, GMP, 2024

Rashi Peripherals Ipo Details

Rashi Peripherals Ipo

Rashi peripherals Ipo एक Mainline Ipo है जो कि IPO द्वारा ₹600 करोड़ उठाने जा रहा है ये Ipo 7 फरवरी 2024 को खुलेंगे और 9 फरवरी 2024 को बंद हो जायेगा जिसके बीच आप Ipo को अप्लाई कर सकते है जिसके बाद 12 फरवरी को इसका Allotment आ जाएगा फिर आखिर में 14 फरवरी को इसका शेयर Nse और Bse मे लिस्ट हो जायेगा।

Rashi Peripherals Ipo की कीमत ₹295 से ₹311 प्रति शेयर होने वाला है जिसमे 1 lot मे आपको 48 शेयर्स मिलेंगे जिसकी कीमत ₹14928 होगा अभी के समय इसका GMP यानी ग्रे मार्केट प्राइस ₹85 चल रहा है जो की % 27.33 है।

Rashi Peripherals Ipo Details

IPO Open Date7 February 2024
Ipo Closing Date 9 February 2024
Listing Date14 February 2024
Face Value₹5 per share
Price Band₹295 to ₹311 per share
Lot Size48 Shares
Total Issue SizeApprox ₹600.00 Cr
Fresh IssueApprox ₹600.00 Cr
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtBSE, NSE

Rashi Peripherals Ipo DRHP और RHP

DRHP और RHP दोनो महत्त्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है निवेशक के लिए क्युकी इसमें से DRHP डॉक्यूमेंट कंपनी द्वारा सेबी को सबमिट किया जाता है जिसके अप्रूवल के बाद RHP बनता है और आईपीओ आता है इसके अंदर कंपनी की सारी जानकारी दी होती है जिसे पढ़कर आप कंपनी के उद्देश, फाइनेंशियल जानकारी, और Ipo के बारे मे सब कुछ जान सकते है।

Important Documents
DRHP Download DRHP
RHP Download RHP

Rashi Peripherals Ipo Allotment Status Check

आप 9 फरवरी 2024 तक Ipo me Apply करने के बाद 12 फरवरी को अपना Allotment Status Check कर सकते है जिससे आपको पता चलेगा की आपको Ipo मिला है की नही । आप Ipo Allotment Status यहां से Check कर सकते है।

Ipo Allotment Status Check

Rashi Peripherals Ipo Reservation

Reservation के अंतर्गत बताया जाता है कि आईपीओ में अलग अलग प्रकार के निवेशक जैसे Qib यानि Qualified Institutional Investor, Retail Investor और NII मतलब Non Institutional Investor होता है इन सब के लिए आईपीओ का हिस्सा पहले से निश्चित किया जाता है जिसमे Qib को 50% तक दिया गया है और Retail Investor यानी हमलोग जैसे सामान्य निवेशक को 35% तक और NII ko 15% दिया गया है।

Investor CategoryShares Offered
QIB Shares OfferedNot more than 50% of the Net Issue
Retail Shares OfferedNot less than 35% of the Net Issue
NII (HNI) Shares OfferedNot less than 15% of the Net Issue

Rashi Peripherals Ipo Allotment and Listing Date

Rashi Peripherals Ipo 7 फरवरी 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है जो की 9 फरवरी को बंद हो जायेगा जिसमे आप 12 फरवरी को अपना Allotment देख सकते है कि आपके Ipo लगा है कि नही अगर नही लगा होगा तो 13 फरवरी को आपका पैसा रिफंड कर दिया जायेगा फिर जिसको भी अलॉटमेंट लगा है उसका शेयर 14 फरवरी को Nse और Bse पर लिस्ट हो जायेगा जिसके बाद शेयर को खरीद और बेच सकते है।

Ipo Event Timeline
IPO Open DateWednesday, 7 February , 2024
IPO Close DateFriday, 9 February , 2024
Basis of AllotmentMonday, 12 February , 2024
Initiation of RefundsTuesday, 13 February , 2024
Credit of Shares to DematTuesday, 13 February , 2024
Listing DateWednesday, 14 February , 2024

Rashi Peripherals Ipo Lot Size

Ipo में आप 1 या 2 शेयर नही खरीद सकते है बल्कि इसमें पहले से ही lot निश्चित रहता है जिसके अंतर्गत ही आप Ipo में apply कर सकते है जैसे Retail Investor को कम से कम 1 Lot लेने के ₹14928 देने होंगे जिसमे 48 शेयर दिए जायेंगे उसी Retail Investor ज्यादा से ज्यादा 13 lots ही ले सकते है जिसकी कीमत ₹164064 होता है इससे ज्यादा सामान्य निवेशक Rashi Peripherals Ipo में निवेश नही कर सकते है।

ApplicationLotsSharesAmount
Retail (Min)148₹14,928
Retail (Max)13624₹194,064
S-HNI (Min)14672₹208,992
S-HNI (Max)663,168₹985,248
B-HNI (Min)673,216₹1,000,176

Rashi Peripherals Limited के बारे मे

Rashi Peripherals Limited 1989 मे Incorporate हुई थी ये भारत में global technology brand को डिस्ट्रीब्यूट करती है इसकी विशेषता प्रोडक्ट से जुड़ी Information और communication Technology है Rashi Peripherals Company वैल्यू एडेड सेवाए जैसे Pre Sale, Technical support, Marketing Solution, और warranty management सेवाए प्रदान करती है।

Rashi Peripherals Company अपना बिजनेस दो क्षेत्र में अपना बिजनेस करी है जिसमे पहला है PES (personal computing, Enterprises और Cloud Solutions) जिसके अंतर्गत Laptop, Desktop, Router, Switches आदि आते है और दूसरा क्षेत्र है LIT (Lifestyle और IT Essentials) जिसके अंतर्गत CPUs, Motherboard, Graphic card, Pendrive, Hard Drive आदि है।

सितंबर 2023 के अनुसार कंपनी के पास 50 ब्रांच और 62 वेयरहाउस है और इसके साथ ही National Distribution Partner के लिए 48 Technology Brand है जिसमे ASUS, Dell International, HP India, Lenovo India, Logitech Asia Pacific, NVIDIA Corporation, Intel Americas, LG Electronics आदि शामिल है को कि अपने लीडिंग कंपनियां हैं।

इसके साथ 30 सितंबर 2023 के अनुसार कंपनी के पास 1433 employee है जिसमे से 549 Slaes और Marketing टीम से है और 64 Technical support team से है।

Rashi Peripherals Ipo Objectives

कंपनी आईपीओ में फ्रेश इश्यू से पैसा उठा रही है जिसका उपयोग ये

Rashi Peripherals Limited Financial Information (Restated Consolidated)

Period Ended30 Sep 202331 Mar 202331 Mar 202231 Mar 2021
Assets4,058.642,798.602,669.761,594.39
Revenue5,473.279,468.959,321.925,930.24
Profit After Tax72.02123.34182.51136.35
Net Worth772.74700.12575.07394.19
Reserves and Surplus686.24760.36557.84395.99
Total Borrowing1,395.201,065.76881.74488.99
Amount in ₹Crore

Rashi Peripherals Ipo Valuation

Earning Per Share (EPS):₹29.50 per Equity Share
Price/Earning P/E Ratio:N/A
Return on Net Worth (RoNW):17.60%
Net Asset Value (NAV):₹167.56 per Equity Share

Company Promoters

Company Address

Rashi Peripherals Limited
Ariisto House, 5th Floor, Corner of Telli Galli, Andheri (E)
Mumbai,Maharashtra-400 069
India
Website: https://www.rptechindia.com/
Phone: +91 22 6177 1771/72
Email: investors@rptechindia.com

Rashi Peripherals Ipo Registrar

Link Intime India Private Ltd
Link Intime India Private Ltd
C 101, 247 Park, L.B.S.Marg,
Vikhroli (West), Mumbai – 400083
Website: https://linkintime.co.in/Initial_Offer/public-issues.html
Phone: +91-22-4918 6270
Email: rptechindia.ipo@linkintime.co.in

FAQ (Rashi Peripherals Ipo Details)

Rashi Peripherals Ipo Details

Rashi Peripherals Ipo एक Mainboard Ipo है जो 7 फरवरी 2024 को खुलेगा जिसमे कंपनी ₹600 उठाने वाली है जो कि Fresh issue होगा जिसका प्राइस ₹295 से ₹311 तक रहेगा।

Rashi Peripherals Ipo GMP

आज 5 फरवरी को इसका GMP ₹85 चल रहा है।

Rashi Peripherals Ipo Allotment and Listing Date

Rashi Peripherals के Ipo का Allotment 12 फरवरी को पता चल जायेगा की किसको आईपीओ मिला है की नही फिर उसके बाद 14 फरवरी 2024 को इसका शेयर Bse और Nse में लिस्ट हो जायेगा।

Rashi Peripherals Ipo ka Lot Size और Amount

Rashi Peripherals Ipo में Retails Investor के लिए 1 lot ki कीमत ₹14928 होने वाली है जिसके अंतर्गत 48 शेयर्स होंगे।

How to Apply Rashi Peripherals Ipo through Upstox

आपको Upstox में Login कर लेना है वहा आपको IPO का सेक्शन मिलेगा जिसके अंदर ipo सब रहेंगे जो आने वाला है वहा से आपको Rashi Peripherals Ipo Select करके Quantity और Price डालना है फिर upi से पेमेंट करके आप Ipo मे अप्लाई कर सकते है।Ipo में apply करने के लिए आपके पास Demat Account होना जरूरी है जिसे आप pan card बैंक अकाउंट और आधार कार्ड से Upstox मे खोल सकते है। Upstox Demat Account

Exit mobile version