Kay cee energy IPO Details in Hindi (GMP, Subscription Status)

Kay cee Energy Ipo : अगर आपक IPO मे निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दू कि अभी एक IPO खूला है जिसमें आप निवेश कर सकते हैं जिसका नाम है kay cee energy and infra Limited ।जिसका आईपीओ अभी दिसंबर 2023 में आया है जो कि 28 दिसंबर 2023 से 2 जनवरी 2024 तक खुला रहेगा जिसका प्राइस अभी ग्रे मार्केट में 100% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है और अभी तक IPO, 1052 टाइम्स सब्सक्राइब हो चुका है इन सबको देख के ऐसा लगता है कि आईपीओ Listing पर निवेशक को अच्छा फायदा दे सकता है।

Kay Cee Energy Ipo Overview

अगर आप इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपको IPO के बारे में सारी जानकारी लेनी चाहिए जो नीचे दिए गए है।

NameKay Cee Energy And Infra Limited
TypesSME IPO
IPO Open Date28 December 2023
IPO Closing Date2 January 2024
IPO Listing Date5 January 2024
Face Value₹10 per Share
Price Band₹51 to ₹54 Per Share
Lot Size (Minimum Amount)2,000 Shares ( ₹ 1,08,000/-)
Issue Size2,950,000 shares(aggregating up to ₹15.93 Cr)
Issue TypeBook Building Issue Type
Listing AtNSE SME
RegistrarBig share Service Pvt Ltd

Kay Cee Energy Ipo Listing Price

Kay cee कंपनी का शेयर 5 जनवरी 2024 को लिस्ट हुआ है जिसका आईपीओ बंपर लिस्ट हुआ है ये शेयर ₹54 का था जो ₹252 पर लिस्ट हुआ है जो की 367% premium पर लिस्ट हुआ है।

Kay Cee Energy Ipo Reservation

इससे आपको पता चलेगा की Kay Cee Energy Ipo मे किसके लिए कितना शेयर Reserve किया गया है मतलब कौन से निवेशक के लिए कितना शेयर बांटा गया है जैसे रिटेल निवेशक,Qib,nii और अन्य निवेशक के लिए कितने है वो सब नीचे टेबल के द्वारा बताया गया है

Investor CategoryShares Offered
Anchor Investor Shares Offered800,000 (27.12%)
Market Maker Shares Offered190,000 (6.44%)
QIB Shares Offered556,000 (18.85%)
NII (NHI) Shares Offered422,000 (14.31%)
Retail Shares Offered982,000 (33.29%)
Total Shares Offered2,950,000 (100%)

Kay Cee Energy GMP Price

Kay Cee Energy Ipo GMP Price

Kay Cee Energy Financial Information (Restated) In Hindi

किसी भी IPO या शेयर्स में निवेश करने से पहले आपको कंपनी के financial जानकारी को देखना चाहिए जिससे पता चलता है की कंपनी अपना बिजनेस कैसे कर रही है कंपनी का sales कितना हो रहा है और उससे कितना Profit कमा रही है, कंपनी कहां कहां निवेश की हुई है,कितना कर्ज है और कितना पैसा कंपनी के पास है तो चलिए कंपनी का फाइनेंशियल जानकारी देखते है।

Period Ended30 June 202331 March 202331 March 202231 March 2021
Assets8,332.098,017.576,370.153,807.83
Revenue964.296,132.075,012.553,559.13
Profit After Tax120.74550.71310.05187.47
Net Worth2,312.082,191.341,640.631,330.58
Reserve and Surplus2,287.082,166.341,615.631,305.58
Total Borrowings2,405.412,289.42646.90272.27
Amount in ₹ Lakhs

Kay Cee Energy And Infra Limited के बारे मे

kay cee energy company की स्थापना 2015 में हुआ था जिसके promoter Mr. Lokendra Jain और Mrs. Shalini Jain है मतलब इन्होने ही कंपनी की शुरुआत की थी। ये कंपनी बिजली transmission और distribution system के निर्माण और कमीशनिंग के लिए सेवाएं प्रदान करता है।कंपनी राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RRVPNL) जैसी सरकारी संस्थाओं के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) परियोजनाएं चलाती है।

कंपनी ipo इसलिए ला रही है जिससे कंपनी के Working Capital की जरूरत पूरी हो सके और जिससे वो अच्छे से बिजनेस कर सकती है और प्रॉफिट कर सकती जिससे निवेशक को भी फायदा हो सके।

Fundamental Analysis के अनुसार Valuation इस प्रकार है

P/E Ratio 7.59
Market Capitalization (₹ करोड़ में)59.18
ROE25.13%
ROCE22.32%
Debt to Equity1.04
EPS (₹)7.11
RoNW25.13%

Company के महत्त्वपूर्ण Documents

IPO मे निवेश करने से आपको कंपनी के महत्वपूर्ण कागजात जो Kay cee energy company, SEBI को भेजती है IPO लाने से पहले जिसमे कंपनी की सारी जानकारी रहती है जिससे सेबी देखती है और फिर उसे अप्रूव करती हैं जिसके बाद आईपीओ के आगे का प्रोसेस किया जाता है इन डॉक्यूमेंट्स को DRHP और RHP कहा जाता है। जो नीचे दिए गए है।

Kay Cee Energy and Infra Limited का DRHP

RHP

FAQ

Q1.Kay Cee Energy Ipo Overview

Kay Cee Energy Ipo एक SME IPO है जिसके द्वारा कंपनी ₹15.93 करोड़ उठा रही है जिसमे 29.5 लाख फ्रेश इश्यू शेयर होंगे। ये आईपीओ 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक खुला रहेगा।अभी के समय में Kay Cee का ग्रे मार्केट प्राइस और subscription अच्छा चल रहा है जिसे देख के लग रहा है की आईपीओ अच्छा खुलेगा।

Q2.Kay Cee Ipo Price Band

Kay Cee Ipo में Price Band ₹51 से ₹54 प्रति शेयर के बीच रहेगा।

Q3. Kay Cee Ipo Listing Date

Kay Cee Energy Ipo Dates
Open Date : 28 December 2023
Close Date : 02 January 2024
Allotment Date : 03 January 2024
Listing Date : 05 January 2024

Disclaimer : अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहते है तो खुद से रिसर्च जरूर करे या किसी प्रोफेशनल की राय ले। SahiShare किसी भी आईपीओ में निवेश करने की सलाह नही देता है

अन्य पोस्ट

SME IPO Meaning In Hindi

Leave a comment