BLS E-Services IPO Details Date,GMP, Allotment Status, Listing Price, In Hindi

BLS E-Services IPO Details

BLS E-Services IPO एक Mainline Ipo का प्रकार है जो कि 30 जनवरी 2024 को खुलेगा और 1 February 2024 को बंद हो जायेगा इसमें कंपनी फ्रेश इश्यू शेयर जारी करेगी जिसमे 23,030,000 shares जारी होगी जिसकी कीमत ₹ 310.91 करोड़ है।इसमें कंपनी 2 फरवरी 2024 को शेयर अलॉटमेंट करेगी और कंपनी को 6 फरवरी 2024 को मार्केट में लिस्ट हो जायेगी जिसके बाद आप इसमें ट्रेड कर सकते है।

BLS E-services Ipo Details
BLS E-services Ipo Details In Hindi

इसका लिस्टिंग प्राइस ₹129 से ₹135 तक रहेगा जबकि grey market मे अभी इसका प्राइस ₹142 चल रहा है और इसे अभी तक 162x सब्सक्राइब किया गया है आइस देखते हुए लग रह है की आईपीओ अच्छा खुल सकता है

चलिए अब BLS E-Services कंपनी और IPO के बारे में विस्तार से जानते है तो सबसे पहले हम कंपनी के बारे में जानते है की कंपनी क्या करती है?

BLS E-Services company की स्थापना 2016 में हुई थी ये एक टेक्नोलॉजी बेस्ड डिजिटल सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी है जो कि भारत के प्रमुख बैंको को बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट की सेवाए (Business Correspondent Service) सहायता प्रति ई सेवाए, और शहरी ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्र में ई गवर्नेंस (E- Governance) की सेवाए प्रदान करता है इसके साथ साथ वे नागरिकों को कई B2C सेवाओं के अलावा सरकारों (G2C यानी गवर्नमेंट से कस्टमर ) और व्यवसायों (B2C यानी बिजनेस से कस्टमर ) के लिए आवश्यक सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं, सामाजिक कल्याण योजनाओं, स्वास्थ्य देखभाल, वित्तीय, शैक्षिक, कृषि और बैंकिंग सेवाओं के वितरण के लिए पहुंच बिंदु प्रदान करते हैं।

BLS Stores जो की BLS ब्रांडेड स्टोर हैं जो उपभोक्ताओं को ई-कॉमर्स के द्वारा सामानों की उपलब्धता सहित अपनी संपूर्ण पेशकश प्रदान करते हैं, जिन्हें उनके उपभोक्ताओं द्वारा स्पर्श और अनुभव के बाद ऑर्डर जाता है। 30 सितंबर, 2023 तक, इनके पास 98,034 BLS Touchpoints हैं, जिसमें 1,016 BLS Stores शामिल हैं।

Ipo के उद्देश | Purpose Of IPO In Hindi

कंपनी द्वारा IPO जारी करने के कारण होते है जैसे बिजनेस को बड़ा करना, कर्ज चुकाना ,कोई नई फैक्ट्री खोलना, रोजाना बिजनेस के खर्चे आड़े हो सकते है तो चलिए हम BLS E-Services IPO के कारण को देखते है।

  1. नई क्षमताओं को विकसित करने और मौजूदा प्लेटफार्मों को मजबूत करने के लिए टेक्नोलॉजी बुनियाद को मजबूत करना है
  2. नई नई BLS Stores खोलकर बिजनेस का विकास करना ।
  3. कंपनियों को अधिग्रहण (Aquisition) के माध्यम से बिजनेस का विकास करना।
  4. सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्य जैसे रोजाना बिजनेस के खर्चे आदि शामिल है।

BLS E-services IPO Listing Price

BLS E-services Ipo आज 6 फरवरी 2024 को Nse और Bse me list हुआ है जिसका Ipo price ₹129-135 था लेकिन ये शेयर ₹305 पर बंपर लिस्ट हुआ है जिसमे 125.93% का प्रीमियम listing gain है।

BLS E-Services IPO Details

IPO DateJanuary 30, 2024 से February 1, 2024
Listing Date6 February 2024
Face Value₹10 per share
Price Band₹129 to ₹135 per share
Lot Size108 Shares
Total Issue Size23,030,000 shares
(aggregating up to ₹310.91 Cr)
Fresh Issue23,030,000 shares
(aggregating up to ₹310.91 Cr)
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtBSE, NSE
DRHPClick Here
RHPClick Here

BLS E-services Ipo Allotment Status Check In Hindi

Ipo मे अप्लाई करने के बाद जब अलॉटमेंट का टाइम आयेगे तो आप यह पर चेक कर सकते है की आपको आईपीओ लगा है की नही अगर आपको Ipo लगा होगा तो आपके बैंक अकाउंट से पैसा कट जायेगा और लिस्टिंग के दिन आपको शेयर मिल जायेगा लेकिन अगर आपको Ipo नही लगता है तो आपका पैसा वापस मिल जायेगा।

Allotment Status आप यह से Check कर सकते है। Click Here

BLS E-Services Ipo Investor Details

Investor CategoryShares Offered
QIB Shares OfferedNot less than 75% of the Net Issue
Retail Shares OfferedNot more than 10% of the Net Issue
NII (HNI) Shares OfferedNot more than 15% of the Net Issue

BLS E-Services IPO Allotment and Listing Date

BLS E-Services IPO का Ipo आ रहा है जिसमे सामान्य निवेश के लिए IPO 30 जनवरी 2024 से खुलेगा और 1 फरवरी 2024 को बंद हो जाएगा जिसमे 2 फरवरी को अलॉटमेंट आयेगा जिससे पता चलेगा किसको Ipo मिला है और किसको नहीं जिसको नहीं मिला होगा उसको 5 फरवरी 2024 को रिफंड कर दिया जायेगा और आखिर में 6 फरवरी 2024 को एक्सचेंज यानी BSE और NSE मे लिस्ट हो जायेगा।

TimelineDates
Anchor Investors Allotment:January 29, 2024
IPO Open Date:January 30, 2024
IPO Close Date:February 1, 2024
Basis of Allotment:February 2, 2024
Refunds:February 5, 2024
Credit to Demat Account:February 5, 2024
IPO Listing Date:February 6, 2024

BLS E-Services IPO Lot Size

BLS E-Services IPO मे रिटेल निवेश कम से कम 1 Lot जिसकी कीमत ₹14580 से 13 Lots की कीमत ₹189540 तक IPO मे Apply कर सकते है उसी तरह अन्य निवेशक का नीचे दिया गया है।

ApplicationLotsSharesAmount
Retail (Min)1108₹14,580
Retail (Max)131404₹189,540
S-HNI (Min)141,512₹204,120
S-HNI (Max)687,344₹991,440
B-HNI (Min)697,452₹1,006,020

BLS E-services Ipo GMP Price

आज के दिन BLS E-Services IPO का GMP यानी Grey market Price ₹150 चल रहा है जो प्रतिदिन बदलता रहता है जिसे आप यह पर देख सकते है जो कि अभी लिस्टिंग प्राइस से ज्यादा चल रहा है जिसे देख कर पता चलता है की Ipo अच्छा खुलेगा।

BLS E-Services Limited Financial Information In Hindi (Restated Consolidated)

BLS E-Services Limited company का राजस्व (Revenue) मार्च 2022 में 98.40 करोड़ था जो पढ़ कर मार्च 2023 में 46.29 करोड़ हो गया इसी तरह प्रॉफिट 5.38 करोड़ से बढ़कर 14.68 करोड़ तक चला गया जो की अच्छी बात है और कंपनी ने अपनी Borrowing yaani कर्ज भी कम की है।

Period Ended30 Sep 202331 Mar 202331 Mar 202231 Mar 2021
Assets213.77179.4755.9340.59
Revenue158.05246.2998.4065.23
Profit After Tax14.6820.335.383.15
Net Worth120.37106.9415.079.68
Total Borrowing0.000.008.7611.02
Amount In ₹Crore

BLS E-Services IPO Apply

BLS E-Services IPO में आप आसानी से अप्लाई कर सकते है आप अपने बैंक से भी Ipo मे अप्लाई कर सकते है जिसमे आपको Bse और Nse से Form Download करना है फिर बांकमे जाकर अप्लाई कर देना है ।इसके अलावा आप Demat Account से भी आसानी अप्लाई कर सकते है और UPSTOX में Demat Account खोल सकते है।

BLS E-Services Limited IPO Valuation

Market Cap1226.21 Cr
Earning Per Share (EPS) (FY2023)₹3.02 per Equity Share
P/E Ratio (Price to Earning)44.70x
Industry P/E56.27x
Return on Net Worth (RoNW):16.46%
Net Asset Value (NAV):₹18.76 per Equity Share

BLS E-services Limited Company Address

BLS E-Services Limited
G-4B-1, Extension, Mohan Co-operative
Indl. Estate Mathura Road,
South Delhi, New Delhi – 110044, India
Phone: +91-11- 45795002
Email: cs@blseservices.com
Website: https://www.blseservices.com/

FAQ (BLS E-services Ipo Details)

Q1 BLS E-Services IPO Details

Answer : BLS E-Services IPO एक Mainline Ipo का प्रकार है जो कि 30 जनवरी 2024 को खुलेगा और 1 February 2024 को बंद हो जायेगा इसमें कंपनी फ्रेश इश्यू शेयर जारी करेगी जिसमे 23,030,000 shares जारी होगी जिसकी कीमत ₹ 310.91 करोड़ है

Q2. BLS E-Services IPO कब खुलेगा?

Answer: BLS E-Services IPO 30 जनवरी 2024 को खुलेगा और 1 फरवरी 2024 को बंद हों जाएगा।

Q3.BLS E-Services IPO मे 1 lot की कीमत कितनी होगी?

Answer: BLS E-Services IPO मे रिटेल निवेशक के लिए 1 lot मे 108 शेयर्स होंगे जिसकी कीमत ₹14,580 होगी।

Q4. BLS E-Services IPO GMP Price In Hindi

Answer: आज 2 फरवरी 2024 के अनुसार BLS E-Services IPO का GMP ₹310 चल रहा है।

Q5. BLS E-Services के Ipo मे कैसे अप्लाई करे?

Answer: आप UPSTOX से IPO मे अप्लाई कर सकते है और इसके साथ शेयर में भी इन्वेस्ट कर सकते है।

Q6. BLS E-services IPO का लिस्टिंग डेट क्या है?

Answer: BLS E-services IPO का लिस्टिंग की तारीख 6 फरवरी 2024 का है मतलब इसके बाद आप शेयर मार्केट में इसके शेयर खरीद और बेच सकते है।

Q7. BLS E-services Allotment Status Check

Answer: आप 2 फरवरी 2024 को इसकी Allotment Status Check कर सकते है जिससे आपको पता चलेगा की आपको Ipo मिला है की नही।

Leave a comment