Interim Dividend Meaning In Hindi|अंतरिम लाभांश क्या है?

दोस्तों SahiShare में आपका स्वागत है आज हम इस पोस्ट के माध्यम से interim dividend के बारे में जानेंगे की Interim Dividend Meaning in Hindi क्या है आप डिविडेंड कैसे ले सकते है Dividend के महत्त्वपूर्ण तारीख और अंतरिम लाभांश के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेगी।तो चलिए पहले जानते है

Interim Dividend Meaning In Hindi

Interim Dividend Meaning In Hindi

Interim Dividend का हिंदी अर्थ अंतरिम लाभांश होता है जिसमें कंपनी अपने शेयर होल्डर को साल के बीच में मतलब वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले डिविडेंड देती है जिसे interim dividend कहते है।Interim dividend कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर द्वारा अप्रूव किया जाता है और ये कंपनी पर निर्भर करता है की अंतरिम डिविडेंड दिया जाए की नही।

उधारण की मदद से Interim dividend calculate karte hai

 Interim Dividend को फॉर्मूला से कैलकुलेट किया जाता है जिसमे कंपनी की Earning , Dividend payout ratio , और Number of share लगते है

Formula – Interim Dividend = Earning *Dividend payout Ratio/No of share

मानलीजिये एक कंपनी 40% डिविडेंड घोषित करती है जिसमे से कंपनी की Earning 10 लाख रुपया है और कंपनी के पास 5 लाख शेयरहोल्डर्स है तो कंपनी प्रत्येक शेयरहोल्डर को कितना डिविडेंड देगी।

Interim Dividend= 1000000*40%/500000= 0.8 रूपया प्रति शेयर

कंपनी Interim Dividend क्यों देती है?

जब कोई कंपनी साल के बीच में यानी किसी क्वार्टर में अधिक प्रॉफिट कमाती हैं जिससे कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देती है जिससे शेयरधारक को विश्वास हो और शेयरहोल्डर शेयर खरीदकर रखें जिससे कंपनी का डिमांड बढ़ता है और शेयर का मूल्य भी बढ़ता है ज्यादातर Dividend वहीं कंपनी देती है जो प्रॉफिट में रहती है।

Dividend की महत्वपूर्ण तारीख

 किसी भी कंपनी के डिविडेंड लेने के लिए आपको इन चार तारीख को हमेशा ध्यान में रखना है

  • Announcement Date : वो दिन जब कंपनी शेयरहोल्डर को डिविडेंड देने का ऐलान करती है।
  • Ex- Date : यह date बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि डिविडेंड उसको ही मिलेगा जिसने ex dividend date से पहले शेयर को खरीदा होगा
  • Record Date : इस दिन तक जिन जिन निवेशक के पास कंपनी के शेयर होंगे उसे ही डिविडेंड दिया जायेगा।
  • Dividend payout Date : इस दिन शेयरहोल्डर को डिविडेंड राशि दे दिया जाता है।

Dividend देने वाली कंपनी कैसे ढूंढे?

आप dividend देने वाली कंपनी को अलग अलग तरीके से ढूंढ सकते है जैसे बहुत सारे न्यूज वेबसाइट सेबी nse और कंपनी द्वारा अनाउंस किया जाता है जिससे आप dividend के बार में जान सकते है कि कौंबसी कंपनी डिविडेंड देनें वाली है तो चलिए मैं आपको moneycontrol की मदद से डिविडेंड देने वाली कंपनी के बारे में बताता हू आप इसपर MONEYCONTROL क्लिक करके चेक कर सकते है।

Difference Between Interim and Final Dividend In Hindi

  • अंतरिम लाभांश साल के बीच में घोषित किया जाता है जबकि अंतिम लाभांश वार्षिक वित्तीय स्टेटमेंट बनाने के बाद किया जाता है
  • Interim Dividend को रद्द किया जा सकता है लेकिन फाइनल डिविडेंड को घोषित करने के बाद रद्द नहीं कर सकते है।
  • Interim Dividend आमतौर पर final dividend से कम रहता है जैलबके फाइनल डिविडेंड ज्यादा रहता है।
  • Interim dividend का भुगतान कंपनी के प्रतिधारित कमाई से किया जात है जबकि फाइनल डिविडेंड कंपनी के मौजूदा कमाई से किया जाता है।

FAQ ( Interim Dividend Meaning in Hindi)

Q1jsjsj

Q1 Interim Dividend क्या होता है

Interim dividend एक लाभांश है जो कंपनी द्वारा शेयर होल्डर को साल के बीच में दिया जाता है

Q2 क्या interim dividend taxable है?

हां interim dividend taxable होते है।

Q3 क्या कोई कंपनी इंटरिम डिविडेंड और फाइनल डिविडेंड एक ही साल में दे सकती है?

हां कंपनी एक ही साल में इंटरीम और फाइनल डिविडेंड दे सकती हैं ।interim dividend साल के बीच में दिया जाता है जबकि फाइनल डिविडेंड साल के अंत में फाइनेंशियल स्टेटमेंट बनने के बाद दिया जाता है।

Q4 डिविडेंड वाली कंपनी कैसे ढूंढे है?

डिविडेंड कंपनी द्वारा अनाउंस किया जाता है जिसे आप moneycontrol जैसी वेबसाइट पर देख सकते है जहा आपको डिविडेंड देने वाली सारी कंपनी को लिस्ट मिल जायेगी जिसमे आपको उसमे महत्वपूर्ण डेट भी उपलब्ध होगी।जिसका उपयोग करके आप शेयर डेट से पहले खरीद कर डिविडेंड प्राप्त कर सकते है।

Q5 क्या सभी कंपनिया interim dividend देती है?

नही, सभी कंपनिया interim dividend नही देती है interim dividend बोर्ड ऑफ डायरेक्टर द्वारा अप्रूव किया जाता है और ये कंपनी के प्रॉफिट और स्थिति को देखकर डिविडेंड declare करते है।

CONCLUSION ( Interim Dividend Meaning In Hindi)

दोस्तो इस पोस्ट के माध्यम से interim Dividend के बारे में सारी जानकारी मिली होगी जैसे Interim Dividend Meaning In Hindi, Interim Dividend के प्रकार,आप डिविडेंड कैसे प्राप्त कर सकते है

उम्मीद है ये लेख आपको पसंद आया होगा अगर आपको कुछ नही समझ आया तो कमेंट करके जरूर बताएं।

धन्यवाद

अन्य पोस्ट पढ़े

Cash Flow Meaning In Hindi

Debenture Meaning In Hindi

2 thoughts on “Interim Dividend Meaning In Hindi|अंतरिम लाभांश क्या है?”

Leave a comment