NSE Meaning In Hindi|NSE Full Form In Hindi

अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते है या सीख रहे है तो आपने भी NSE के बारे में जरूर सुना होगा जैसे किसी कंपनी का आईपीओ आया है और वो NSE मे लिस्ट हुई है तो आप भी सोचते होंगे कि ये Nse क्या होता है तो आज आपको इस पोस्ट Nse Meaning In Hindi के माध्यम Nse के बारे में सबकुछ जान जायेंगे तो पहले जानते है:-

NSE Overview In Hindi

प्रकार शेयर बाजार या स्टॉक एक्सचेंज
स्थान मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
स्थापित वर्षसाल 1992 में
स्थापित द्वाराभारत सरकार द्वारा
NSE Meaning In Hindi National Stock Exchange
Benchmark Index सूचांक Nifty
अध्यक्ष गिरीश चंद्र चतुवेर्दी
एमडी और सीईओ आशीषकुमार चौहान
मुद्रा भारतीय रूपया (₹)
बाजार आकारus $ 4 ट्रिलियन (दिसंबर 2023 )
Nse वेबसाइटwww.nseindia.com

Nse Meaning In Hindi

NSE Meaning In Hindi|NSE Full Form In Hindi
NSE Meaning In Hindi

NSE भारत का प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज में से एक है जो कि एक मार्केट की तरह है जैसे हम मार्केट से कोई समान खरीदते है उसी तरह Nse यानी स्टॉक एक्सचेंज से शेयर,बॉन्ड,डिबेंचर आदि सिक्योरिटीज खरीद सकते है Nse भारत की सबसे बड़े एक्सचेंज है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन दिसंबर 2023 तक $4 ट्रिलियन की थी। यह भारत की पहली इलेक्ट्रॉनिक स्टॉक एक्सचेंज में से एक है

इसे इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज भी कहते है क्युकी ये देश का पहला ऑटोमैटिक स्क्रीन बेस्ड ट्रेडिंग सिस्टम प्रदान करता है जिससे अभी के समय में लोग आसानी से डिजिटल ट्रेड कर सकते है।

नेशनल स्टोक एक्सचेंज के अंतर्गत 1600 कंपनिया लिस्टेड है जिसमे से 50 सबसे बड़ी कंपनी को मिलाकर निफ्टी इंडेक्स बनाया गया है जिसे Nse का इंडेक्स कहते है। जिसके हिसाब से ही Nse का प्रदर्शन देखा जाता है अगर Nifty अच्छा चल रहा है तो मार्केट ऊपर जाता है उसकी तरह उसका उल्टा होता है।

NSE की रैंकिंग पूरे विश्व में नंबर 9 पर है और अगर बात की जाए डेरिवेटिव और कैश कि तो ट्रेड किए गए कॉन्ट्रैक्ट की संख्या के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा derivative exchange है और cash equities दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एक्सचेंज है।

Nse Full Form in Hindi

NSE का मतलब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड होता है।

NSE Full Form National Stock Exchange Of India Limited

History of Nse In Hindi

NSE के इतिहास मतलब आप जानेंगे की nse कि स्थापना कैसे हुई। भारत का सबसे पहला शेयर मार्केट BSE मतलब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज है जिसके द्वारा लोग शेयर मार्केट में पैसा निवेश किया करते थे जहां खुद से जाकर पैसा निवेश करना होता था।

जिसके बाद साल 1992 में हर्षद मेहता स्कैम सामने आया जिसके बाद निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार से विश्वास उठने लगा जिसे देखकर सरकार ने निवेशक की रक्षा के लिए SEBI यानि securities and exchange board of India को शक्तियां दी गई जिससे वो निवम बना सके और शेयर मार्केट और निवेशक को मॉनिटर कर सके।

जिसके बाद सरकार द्वारा Nse की शुरुआत सन् 1992 में की गई थी यह भारत में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग सुविधा प्रदान करने वाला पहला एक्सचेंज था जिससे धोकाधारी काम होने लगी और लोगो का विश्वास होने वाला और लोग मार्केट में फिर से पैसे निवेश करने लगे और अभी भी हम कहीं से भी इंटरनेट की मदद से अपने मोबाइल या लैपटॉप से शेयर को खरीद और बेच सकते है।

NSE (National Stock Exchange) का उद्देश्य

NSE के उद्देश्य निम्नलिखित है

  1. शेयर बाजार में बढ़ रहे धोखाधड़ी पर रोक लगाना और निवेशकों के हितो की रक्षा करना।
  2. शेयर बाजार को आसान बनाना जिससे लोग आसानी से शेयर मार्केट में निवेश कर सके।
  3. शेयर बाजार को आधुनिक और विकसित बनाना।
  4. निवेशकों को इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पालटफॉट प्रदान करना।
  5. शेयर बाजार को पारदर्शी और जवाबदेही बनाना जिससे निवेशकों का विश्वास बना रहे।
  6. भारतीय शेयर बाजार को अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार स्थापित करना।

Nse के कार्य|Functions of NSE in hindi

Nse से आप अन्य प्रकार के वित्तीय सिक्योरिटीज खरीद और बेच सकते है मतलब उसमे ट्रेड कर सकते है जैसे शेयर्स को आसानी से खरीद और बेच सकते है उसी तरह डेरिवेटीव में कॉन्ट्रैक्ट होते है जिसमे ऑप्शन ट्रेडिंग की जाती है और लॉन्ग टर्म के लिए डिलीवरी और स्विंग ट्रेडिंग की जाती है।इसके साथ साथ आप debt instrument जैसे बॉन्ड डिबेंचर आदि भी खरीद सकते है।

NSE के खुलने का समय सुबह 9.30 से 3.30 शाम तक रहता है जिसके बीच आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते है यानि किसी भी सिक्योरिटीज को खरीद और बेच सकते है।

Nifty क्या होता है? What is nifty in hindi

आपने अक्सर न्यूज में सोशल मीडिया या टीवी पर सुना होगा की आज निफ्टी इतना प्वाइंट ऊपर गया है इतना प्वाइंट नीचे गया है तो आपके मन में भी सवाल आया होगा की ये निफ्टी क्या होता है

National Stock Exchange (Nse) के इंडेक्स को Nifty कहते है जिसे 22 अप्रैल 1996 को जारी किया गया था इसमें Nse के टॉप 50 कंपनिया होती है जो कि हमेशा बदलती रहती है इसके मार्केट कैपिटल के अनुसार।Nifty से Nse के प्रदर्शन का मान किया जाता है जैसे अगर निफ्टी ऊपर बढ़ता है तो शेयर मार्केट तेजी में है।

Difference Between NSE and BSE In Hindi

NSE BSE
1.Nse ka Fullform National Stock Exchange होता हैBse ka Fullform Bombay Stock Exchange होता है
2.Nse की स्थापना साल 1992 में की गई थीBse की स्थापना 1875 में हुई थी
3.Nse के इंडेक्स को Nifty कहते है इसके अंदर 50 बड़ी कंपनिया लिस्ट होते हैBse के index को Sensex कहते है जिसके अंतर्गत 30 कंपनिया लिस्ट होते है।
4.इलेक्ट्रोनिक ट्रेडिंग सिस्टम को सबसे पहले निफ्टी द्वारा1992 में शुरू किया गया था।जबकि Bse द्वारा साल 1995 में शुरू की गई थी।
5.Nse मे लगभग 2000 से ज्यादा कंपनी लिस्टेड है जबकिBse मे 5000 से ज्यादा कंपनिया लिस्टेड है।
6.NSE की global Ranking 9 है जबकिBSE की global Ranking 8 है।
Nse Meaning In Hindi

FAQ (Nse Meaning In Hindi)

Q1 Nse Meaning In Hindi

Answer: NSE का मतलब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड होता है।

Q2.Nse Full Form

Answer: National Stock Exchange

Q3. NSE का मुख्यालय कहां स्थित है?

Answer: Nse का मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र मे स्थित है।

Q4.Nse की स्थापीना कब हुई थी?

Answer: Nse की स्थापना सन् 1992 में की गई थी।

Q5. Nse मे कितने कंपनी लिस्ट है?

Answer:Nse मे 2000 ज्यादा कंपनी लिस्ट है।

Conclusion (Nse Meaning In Hindi)

इस पोस्ट Nse Meaning In Hindi से आपको जानने को मिला की नस एक एक्सचेंज है जिसे सरकार द्वारा 1992 मे बनाया गया था जिसका उद्देश उस समय हो रहे धोखाधड़ी को रोकना और चीजों को आसान करना था जिससे लोगो का विश्वास शेयर मार्केट पर बना रहे और कोई भी आसानी से डिजिटली निवेश कर सके।

उम्मीद है आपको ये लेख Nse Meaning In Hindi पसंद आया होगा और Nse के बारे मे संपूर्ण जानकारी मिली होगी अगर आपके मन मे कोई सवाल है या कुछ नही समझ आया हो तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते है।

अन्य पोस्ट

IPO Meaning In Hindi

Pe Ratio Meaning In Hindi

Leave a comment