Swing Trading Meaning In Hindi|स्विंग ट्रेडिंग क्या है|SAH1SHARE

आजकल लोग स्विंग ट्रेडिंग करना पसंद कर रहे है क्युकी स्विंग ट्रेडिंग में आप शेयर को एक दिन से ज्यादा होल्ड कर सकते है और इसमें रिस्क भी काम होता है लेकिन इसको सीखने के लिए आपको स्विंग के बारे में सब कुछ पता होना चाहिए जैसे swing trading meaning in hindi, स्विंग ट्रेडिंग कैसे काम करता है, स्विंग ट्रेडिंग कैसे किया जाता है और भी जानकारी जिससे आप swing trading सीखकर पैसा कमा सके तो चलिए पहले जानते है कि

Swing Trading Meaning In Hindi

Swing trading ऐसी ट्रेडिंग होती है जिसमे ट्रेडर किसी शेयर में अपनी पोजिशन लेकर उसे एक दिन से लेकर कुछ सप्ताह तक रखते है और उस बीच शेयर के प्राइस मूवमेंट से प्रॉफिट बनाते है जिसे स्विंग ट्रेडिंग कहते है।

Swing Trading Meaning In Hindi

स्विंग ट्रेडिंग में ट्रेडर स्टॉक की फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस करते है जिससे स्टॉक की मूवमेंट और ट्रेंड का पता चल सके और जैसे ही स्टॉक में ट्रेड बने वैसे ट्रेडर एंट्री ले जिससे ट्रेडर को ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट हो सके।

swing trader शेयर का एनालिसिस करते समय ज्यादातर weekly,Daily,4 hours और 1 hours time frame का उपयोग करते है जिससे आने वाले कुछ हफ्तों में शेयर का प्राइस का अनुमान लगाया जाता है और उसके अनुसार ट्रेडिंग की जाती है।

Swing trading कैसे काम करता है?

Swing trading मे ट्रेडर के ऊपर निर्भर करता है की वो उसे कितने दिन में खरदीकर बेचते है अगर वो स्विंग ट्रेडिंग करते है तो trader को पहले से अपनी strategy बनानी होती है कि शेयर को कौन से दाम पर खरदना है और कितने का target होगा और कितने का रिस्क ले सकता है सबसे पहले स्टॉक चुनना होता है जिसमे ट्रेडिंग कर सके।

1 ट्रेडर को सबसे पहले देखना होता है कि वो स्टॉक किस direction मे move कर रही है मतलब स्टॉक का मोमेंटम क्या है और चार्ट के अनुसार कोई ब्रेकडाउन या कोई पैटर्न बन रहा है कि नही जिसके अनुसार ट्रेड किया जाए।

2 अगर ट्रेडर को लगता है कि कोई पैटर्न या स्ट्रेटजी उसपर काम कर रही है और वो मूवमेंट करने वाला है तो उसके अनुसार ट्रेडर ट्रेड लेता है जिसमे कम दाम पर खरीदकर उसे टारगेट पूरा होने पर बेचकर प्रॉफिट कमाया जाता है।

उदहारण अगर किसी ट्रेडर को लगता है की अगले कुछ हफ्तों के किसी स्टॉक की कीमत बढ़ने वाली है तो वो उसके प्रॉफिट और जोखिम के कैलकुलेट करने के बाद उसमे पोजिशन बनाता है और फिर उसे अच्छे दाम पर बेचकर प्रॉफिट बनाता है।

लेकिन अगर शेयर का दाम ट्रेडर के अनुमान के विपरीत जाता है तो trader को नुकसान उठाना पड़ता है इसलिए किसी भी ट्रेड को लेने से पहले उसके रिस्क और प्रॉफिट देखकर ट्रेड ले और स्टॉपलॉस और टारगेट का पालन करे।

Swing trading कैसे सीखे|How to Learn Swing Trading in Hindi

आप ट्रेडिंग अलग अलग तरीके से सीख सकते है जिसमे सबसे पहले आपको ट्रेडिंग के बारे में जानना है कि swing trading meaning in hindi, स्विंग ट्रेडिंग कैसे काम करता है कहने का मतलब ये है की आपको सबसे पहले basics clear करना है फिर इसे विस्तार में सीखे,

1 swing trading मे आपको technical analysis, fundamental analysis,price action, support resistance इत्यादि के बारे में सीखना है जिससे आप शेयर के प्राइस movement को पता कर सके और उसके अनुसार ट्रेड ले सके।

2 swing trading के किताबो को पढ़कर,यूट्यूब पर ट्रेडिंग की वीडियो देखकर,और इंटरनेट पर ट्रेडिंग से जुड़ी ब्लॉग आदि के माध्यम से आप ट्रेडिंग के बारे में जान सकते है लेकिन जब तक आप खुद से ट्रेड नही करते है आपको समझ नही आयेगा।

3 आप इन सब माध्यम से सीखकर paper trading करके अपने ज्ञान को जांच सकते है और अपनी स्ट्रेटजी को टेस्ट कर सकते है जिसमे आपको लाइव मार्केट में पेपर ट्रेडिंग करना होता है जिसमे आपका concept clear हो जाता है की ट्रेडिंग कैसे होता लेकिन इसमें आपका real money असली पैसा नही लगता है इसलिए इसमें आपका साइकोलॉजी involve नही रहता है।

4 इसलिए अब सब कुछ सीखने और strategy test करने के बार थोड़े पैसों से real market मे ट्रेडिंग शुरू करनी है जिसमे आपको अपने टारगेट और स्टॉपलॉस के अनुसार ट्रेड करनी है और प्रॉफिट कमाना है।

5 अपनी पुरानी गलतियों से सीखना है और हमेशा कंसीटेंट होकर प्रैक्टिस करे और न्यूज आदि से update रहे।

Swing trading कैसे करे | How to do Swing Trading In Hindi

Swing trading या कोई भी ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास demat account होना जरूरी है जिससे आप ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग कर सकते है।

Demat account खोलने के लिए आप UPSTOX पर क्लिक करके demat account खोल सकते है।

Demat account खोलने के बाद आप कोई भी ट्रेडिंग कर सकते है जैसे ऑप्शन ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग इन्वेस्टिंग भी। इसके लिए आपको Demat account खोलने के बाद अपने बैंक अकाउंट से पैसे जोड़ना है जिसके बाद आप ट्रेडिंग शुरू कर सकते है।

अभी आपने सीखा swing trading meaning in hindi,swing trading कैसे सीख सकते है और स्विंग ट्रेडिंग कैसे करते है आगे हम सीखेंगे की ट्रेड करने के लिए स्टॉक कैसे चुनते है।

Ipo Meaning In Hindi Read More…

स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने|How to Select Stock for Swing Trading in Hindi

Swing trading के लिए आप Nifty Next 50 और Nifty Next 100 के स्टॉक चुन सकते है जो अच्छे होते है उसमे से आपको large cap stock को चुनना है जिसमे आपको अच्छी liquidity मिल जाती है।

आपको ऐसे stock चुनना करना है जिसमे मोमेंटम हो मतलब शेयर 52 week high या low पर चल रहा हो जिससे स्टॉक में एक मोमेंटम दिखती है।

कंपनी फंडामेंटली अच्छी होनी चाहिए जिससे stock मे अच्छी movement हो कई सारे छोटी कंपनियों को आर्टिफिशियली मूवमेंट कराए जाते है।इसलिए इसका ध्यान रखे।

Swing Trading Strategies in Hindi

Swing trading मे ट्रेडिंग करने के बहुत सारी अलग अलग स्ट्रेटजी है जिसमे मैं आपको कुछ स्ट्रेटजी बताऊंगा जिससे आप swing trading से पैसे कमा सकते है।

1 Support and Resistance Breakout : किसी भी स्टॉक के support और resistance होते है जहा से स्टॉक सपोर्ट लेकर ऊपर जाता जाता है और resistance से नीचे आता है। लेकिन जब स्टॉक अपने support और resistance को ब्रेक करता है तो आप buy या sell कर सकते है।

2 Trendline Breakout : जब भी आप किसी स्टॉक को स्विंग ट्रेडिंग के लिए चुनते है फिर उसके टेक्निकल एनालिसिस मे ट्रेंडलाइन बनाते है जिसके अनुसार अगर Trendline break होता है तो stock मे entry लेने का अच्छा मौका होता है।

3 Candlesticks Chart Pattern : stock के चार्ट पर अलग अलग प्रकार के कैंडलेस्टिक पैटर्न बनते है जैसे डोजी कैंडल,डबल टॉप, हैमर, शूटिंग स्टार आदि कैंडलेस्टिक्स पैटर्न बनते है जिससे ट्रेड लेकर भी आप अच्छा मुनाफा कर सकते है।

5.Moving  Average : मूविंग एवरेज से भी आप अच्छा ट्रेड ले सकते है। जब शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज, लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज को काटता है तो Buy कर सकते है इसकी तरह अगर इसका उल्टा होता है तो आप Sale कर सकते है।

Sectoral : इसमे आपको देखना होता है की अभी कौन सा सेक्टर अच्छा चल रहा है जिसमे आप उस सेक्टर के स्टॉक में ट्रेड कर सकते है।

Difference Between Swing and Intraday Trading In Hindi

Swing Trading meaning in HindiIntraday Trading meaning in hindi
1.Swing trading मे आप शेयर को खरीदकर हफ्तों तक रख सकते हैintraday trading मे आपको किसी शेयर को एक दिन में ही Buy और Sell करना होता है।
2. Swing trading मे कम रिस्क होता है Intraday में swing के मुकाबले अधिक रिस्क होता है।
3.Swing trading मे अच्छे रिजल्ट के लिए अच्छा कैपिटल से ट्रेड करना होता हैजबकि Intradayमें आप कम कैपिटलसे भी ट्रेड कर सकते है।
4. स्विंग ट्रेडिंग को आप जॉब यानी काम के साथ साथ भी कर सकते है। Intraday Trading को आप काम के साथ नही कर सकते है क्युकी इसमें आपको एक ही दिन में ट्रेड करना होता है जिसके लिए आपको पूरे दिन चार्ट देखना पर सकता है।
swing trading meaning in hindi

स्विंग ट्रेडिंग के लाभ|Advantage of Swing Trading Meaning In Hindi

1 स्विंग ट्रेडर में काम risk होता है इसमें ट्रेडर अपने पोजिशन को आसानी से Adjust कर सकते है।

2 स्विंग ट्रेडिंग में आपको पूरे दिन चार्ट नही देखना पड़ता है इसमें आप कम समय में भी कर सकते है क्युकी इसमें आप एक दिन से ज्यादा शेयर को होल्ड कर सकते है।

3 swing trading को आप जॉब के साथ साथ भी कर सकते है।

स्विंग ट्रेडिंग के हानि|Disadvantage of Swing Trading meaning In Hindi

1 Swing trading मे शॉर्ट टर्म में शेयर को बेचकर लाभ कमाया जाता है जिससे लिंग टर्म के अवसर छूट जाते है।

2 स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए अच्छा कैपिटल होना जरूरी है क्योंकि कम कैपिटल से आप अच्छा रिजल्ट नही ला सकते है।

3 स्विंग ट्रेडिंग के लिए आपको स्टॉक मार्केट की जानकारी होनी चाहिए नही तो आप अच्छे अवसर खो सकते है या गलत ट्रेड भी ले सकते है।

FAQ (Swing Trading Meaning In Hindi)

Q1.Swing Trading Meaning In Hindi

Answer : Swing trading meaning in hindi : swing trading ट्रेडिंग का एक प्रकार है जिसमे किसी भी शेयर को कम समय के लिए जैसे कुछ हफ्तों या महीनो में ट्रेड करके यानी खरीद और बेचकर मुनाफा कमाया जाए उसे स्विंग ट्रेडिंग कहते है।

Q2. स्विंग ट्रेडिंग से कितना कमाया जा सकता है?

Answer : स्विंग ट्रेडिंग से कैपिटल पर ट्रेड करके 10 से 20% तक कमाया जा सकता है जो की ट्रेडर की स्किल,मार्केट की स्थिति,कैपिटल,और ट्रेड की गई स्टॉक पर निर्भर करता है।

Q3.स्विंग ट्रेडिंग के लिए कौन सा Time Frame अच्छा है?

Answer : स्विंग ट्रेडिंग अधिक दिनों के लिए होता है इसलिए इसमें Weekly,Daily, 4hours और 1 hours का Time Frame देखा जाता है।

Q4. स्विंग ट्रेडिंग आप कितने दिनों में सीख सकते है?

Answer : स्विंग ट्रेडिंग आप कम से कम 6 महीने में सीख सकते है जो की संपूर्ण आप पर निर्भर करता है कि आप कितना जल्दी सीखते है और किस तरह इसपर प्रैक्टिस करते है जिसमे सीखने में आपको कई बार प्रॉफिट होगा और कितने बार आपको नुकसान भी होगा।आपको अपने गलतियों से सीखना है।

Q5. स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए?

Answer : स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए आपको ट्रेडिंग करना होगा जिसके लिए आपके पास Demat Account होना चहिए फिर आपको एक शेयर चुनना है जिसमे आप ट्रेड करेंगे इसमें आपको एक दिन से अधिक और महीनो तक शेयर को होल्ड कर सकते है और फिर भाव बढ़ने के बाद बेचकर प्रॉफिट कमा सकते है।

Q6.स्विंग ट्रेडिंग क्या है?

Answer : swing trading meaning in hindi: स्विंग ट्रेडिंग एक प्रकार का ट्रेडिंग है जिसमे ट्रेडर किसी शेयर को खरीदकर उसे एक दिन से लेकर महीनो के बीच बेचता है और प्रॉफिट या लॉस होता है उसे स्विंग ट्रेडिंग कहते है।

Conclusion (Swing Trading Meaning In Hindi)

इस लेख से आपने सीखा Swing Trading Meaning In Hindi, Swing trading के लिए stock कैसे चुनते है,और स्विंग ट्रेडिंग कैसे किया जाता है

उम्मीद है आपको इस लेख (Swing Trading Meaning in Hindi) मे दी गई सारी जानकारी अच्छी लगी होगी और समझ आया होगा और अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है या आपके विचार हमे कमेंट करके बता सकते है।

धन्यवाद

अन्य पोस्ट

IPO Meaning In Hindi

EPS Meaning In Hindi

Leave a comment